BSC NURSING FULL DETAILS IN HINDI
- बीएससी नर्सिंग क्या है
- ELIGIBILITY CRITERIA AND ENTRANCE EXAM
- एंट्रेंस एग्जाम के लिए क्या पढ़ना चाहिए
- BSC नर्सिंग सिलेबस
- फीस स्ट्रक्चर
- sallary
- नर्सिंग करने के बाद आप किन किन जॉब्स पर काम कर सकते हैं
- बीएससी नर्सिंग एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें
- बीएससी नर्सिंग जॉब और स्कोप
- SKILL FOR NURSING
- MSC NURSING
- बीएससी नर्सिंग क्या है
यह एक 4
साल का यूजी कोर्स है जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा करवाया जाता है और
यह course आठ सेमेस्टर में विभाजित होता है इस कोर्स में
एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कई विश्वसनीय संस्थानों द्वारा एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाया जाता है इन एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करने पर आपको इस कोर्स में एडमिशन मिलता है एंट्रेंस एग्जाम AJEE,JIPMER,BHUUET,AIMS,NEET(UG) वही कुछ राज्य की यूनिवर्सिटी अलग से उस राज्य में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम करवाती जैसे राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी द्वारा राजस्थान की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए साल में एक बार एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाया जाता है इu एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए आपके पास निम्नलिखित एलिजिबिलिटी होनी चाहिए 10+2 पीसीबी अर्थात फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलोजी या बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश इस एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए आपके पास कक्षा 12 उत्तीर्ण की हो या अध्ययनjr हो
READ THIS ARTICLE BPHARMACY FULL DETAILS IN HINDI
- एंट्रेंस एग्जाम के लिए क्या पढ़ना चाहिए
बीएससी नर्सिंग हेतु
आयोजित एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने हेतु class 11 एवं 12 ncert फिजिक्स केमिस्ट्री एवं बायोलोजी को पढ़ना
चाहिए
- BSC नर्सिंग सिलेबस
इसमें इच्छुक विषयों के
साथ मुख्य विषय पोषण मानव शरीर रचना दवा रोगी देखभाल आज शामिल होंगे अर्थात एनाटोमी, न्यूट्रिशंस ,हेल्थ मेडीसन ,सोशियोलॉजी ,फार्मेकोलॉजी ,जेनेटिक्स ,माइक्रोबायोलॉजी ,चाइल्ड हेल्थ etc.
- फीस स्ट्रक्चर
बीएससी नर्सिंग COURSE हेतु विभिन्न संस्थानों द्वारा अलग अलग फीस ली जाती वहीं इसकी फीस की बात
करें तो सालाना 2000 से 2,00,000 तक हो सकती है
- SALARY
बीएससी नर्सिंग करने के
बाद आपको प्रति साल तीन से 5,00,000 तक आप कमा सकते वही जैसे जैसे आपका
एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है कई सालों तक काम करने के बाद
आपकी सैलरी 8,00,000 तक प्रति साल हो सकती है
- बीएससी नर्सिंग करने के
बाद आप किन किन जॉब्स पर काम कर सकते हैं
नर्स,मनोवैज्ञानिक, नर्सिंग सेंटर, बाल विशेषज्ञ, वार्ड पर्यवेक्षक आदि वही बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप MSC नर्सिंग कर सकते हैं और उसके बाद पीएचडी भी कर
सकते हैं
- बीएससी नर्सिंग ENTRANCE एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें
1एक सबसे पहले अपनी पसंद
की कॉलेज का चयन करें और प्रवेश परीक्षा का चयन करें
2 यूनिवर्सिटी और कॉलेज की
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं अंकित और वहाँ अपनी पूरी डिटेल के साथ आवेदन करें
3 उसके बाद किसी भी माध्यम
से आवेदन फीस भरें
नोट भुगतान प्रवेश की
गारंटी नहीं देता है लेकिन परीक्षा में बैठने का मौका देता है अर्थात कॉलेज में
प्रवेश हेतु छात्रा को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए
- बीएससी नर्सिंग जॉब और
स्कोप
बीएससी नर्सिंग कंप्लीट करने के बाद उम्मीदवारों
के पास कई विकल्प उपलब्ध होते हैं बीएससी नर्सिंग से ग्रैजुएट विद्यार्थियों के
लिए कई गवर्नमेंट जॉब उपलब्ध है
प्राइवेट और गवर्नमेंट
हॉस्पिटल ,NURSING CARE CENTER, CLINICS डिपार्टमेंट ,सेना की चिकित्सा
सेवाओं में, नौसेना या वायु सेना में
नर्स, NURSING कॉलेज और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मैं नर्स टीचर के रूप में
अनुसंधान संस्थानों में
और स्वास्थ्य देखभाल कंपनियों में नर्स शोधकर्ताओं के रूप में, हॉस्पिटल ,नर्स प्रबंधन या
प्रशासक
ऊपर दी गई जॉब का औसत वेतन
नर्स 2 SE 4,00,000 , नर्स पर्यवेक्षक
4,00,000 , NURSE टीचर 4,00,000, मनोवैज्ञानिक
6.8 ,
प्रबंधक 7.5
- स्किल
छात्र के पास धैर्य के साथ काम करने की क्षमता
होनी चाहिए वही अस्पताल के प्रशासन डॉक्टर्स और रोगियों के साथ सामंजस्यपूर्ण काम करने का उत्साह होना
चाहिए चिकित्सा रूप से फिट होना चाहिए
- MSC NURSING
नर्सिंग के बाद इंडिया
में स्कोप एमएससी नर्सिंग और डॉक्टरेट
MSC नर्सिंग 2 साल KI HOTI HAI
ISME ADMISSION KE LIYE 55% बीएससी
नर्सिंग में होना चाहिए इसके लिए भी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है और इनकी
फीस 30,000 से 1,00,000% तक होती है
