bpharmacy course in hindi ,eligibility,jobs and career,fees structure

 

 B.PHARMA डीटेल इन हिंदी

मुख्य पॉइंट

  1. ·         बीफार्मा क्या है
  2.       क्या डीफार्मा करने के बाद में बी फार्मा कर सकते है    
  3.  बीफार्मा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है   
  4.  बी फार्मा के लिए फीस      
  5.  बी फार्मा में एडमिशन कैसे ले       
  6.   बीफार्मा करने के बाद में क्या क्या जॉब मिल सकती है और सैलरी

 

बीफार्मा क्या है

 बीफार्मा  बारहवीं के बाद में किया जाने वाला  एक चार वर्षीय UNDERGRADUATE मेडिकल course है जो आठ सेमेस्टर में डिवाइड होता है  इस कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्ज़ैम या कक्षा 12 के प्रतिशत के आधार पर भी मिल सकता है कई प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा  BPHARMA हेतु  एंट्रेंस एग्जाम करवाया जाता है  bpharma में प्रति वर्ष 6 से 12 सब्जेक्ट अध्ययन करने होते हैं

 क्या डीफार्मा करने के बाद बी फार्मा कर सकते हैं

जी हाँ आप डीफार्मा करने के बाद में बी फार्मा कर सकते हैं जिसे लिटरल बीफार्मा कहते हैं इसके अंतर्गत  बीफार्मा दूसरे वर्ष मैं एडमिशन होता है डि फार्मा करने के बाद बी फार्मा में एडमिशन लेने हेतु डी फार्मा में  न्यूनतम 45 परसेंटेज होनी चाहिए वही एसी एसटी हेतु  40% होनी चाहिए

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इस कोर्स में एडमिशन लेने हेतु कक्षाबारहवीं उत्तीर्ण होनी चाहिए और  बारहवीं क्लास में पीसीबी या पीसीएम होनी चाहिए अर्थात् बारहवीं क्लास  साइंस स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए बारहवीं कक्षा मैं  फिजिक्स केमिस्ट्री और  बायोलोजी या मैथ या बायोटेक्नोलॉजी होनी चाहिए

कक्षा 12 में न्यूनतम 45 से 60% होनी चाहिए

READ THIS ARTICLE - bsc nursing detail in hindi,eligibility,entrance exam ,career prospective

 फीस बीफार्मा

 बीफार्मा में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए ये निजी एवं सरकारी संस्थानों में निर्धारित फीस होती है सरकारी संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए यह 40 से 60,000 तक हो सकती है

वही निजी संस्थानों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह फीस 80  से 1,00,000 तक हो सकती है

 बीफार्मा में एडमिशन कैसे लें

बी फार्मा में ऐडमिशन के लिए कई सरकारी एवं गैरसरकारी  प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा ENTRANCE एग्जाम भी करवाया जाता है  वही कुछ संस्थानों में कक्षा 12 की प्रतिशत के आधार पर भी एडमिशन मिल सकता है ये एंट्रेंस एग्जाम सामान्यतः मई जून में आयोजित करवाया जाता है  इस एंट्रेंस एग्जाम में  कक्षा 12 में अध्ययनरत या जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 12 उत्तीर्ण कर दी है वे सभी इस एग्जाम को दे सकते हैं  बशर्त  इन विद्यार्थियों के पास फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलोजी या मैथ या बायोटेक्नोलॉजी होनी आवश्यक है

जॉब एंड सैलरी

 बीफार्मा करने के बाद गवर्नमेंट सेक्टर में  प्रति महीने 30 से 50,000 तक कमा सकते हैं वही प्राइवेट सेक्टर में  नौकरी कर  20 से 30,000 तक कमा सकते हैं

B.PHARMA  करने के बाद आप किसी भी मेडिकल स्टोर पर काम कर सकते हैं और अपना मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं मेडिकल स्टोर खोलने पर आप अपने हुनर से काफी पैसे कमा सकते हैं अर्थात किसी अन्य जगह नौकरी करने से प्राप्त आय की तुलना में ज्यादा कमा सकते हैं वही फार्मेसी करने के बाद  आप ड्रग इंस्पेक्टर भी बन सकते हैं और कोई  सरकारी नौकरी  के लिए भी आवेदन कर सकते  जैसे यूपीएससी एसएससी और तमाम तरह की वे भर्तियां जिनमें ग्रैजुएट मांगा जाए इन सभी भर्तियों के लिए आप आवेदन कर सकते है

 

 

 

Kalpesh purohit

my name is kalpesh. my graduation had completed from maharaja college jaipur.

if you have any doubt ask in comment

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने