वार/दिनांक
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर
माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका परीक्षा- वर्ष 2024 परीक्षा कार्यक्रम
समय प्रातः 08.30 से 11.45
विषय (कोड)
गुरुवार, 07 मार्च, 2024
शुक्रवार, 08 मार्च 2024 शनिवार, 09 मार्च 2024
अंग्रेजी (02)
रविवार, 10 मार्च, 2024
महाशिवरात्रि अवकाश
अन्तराल
रविवार अवकाश
सोमवार 11 मार्च 2024
अन्तराल
मंगलवार, 12 मार्च, 2024
हिन्दी (01)
बुधवार 13 मार्च 2024
अन्तराल
गुरुवार, 14 मार्च 2024
अन्तराल
शुक्रवार, 16 मार्च, 2024
अन्तराल
शनिवार, 16 मार्च, 2024
सामाजिक विज्ञान (08)
रविवार, 17 मार्च, 2024 सोमवार 18 मार्च 2024
रविवार अवकाश
अन्तराल
मंगलवार, 19 मार्च 2024
बुधवार, 20 मार्च, 2024
विज्ञान (07)
गुरुवार 21 मार्च 2024
शुक्रवार, 22 मार्च, 2024
शनिवार, 23 मार्च, 2024
रविवार, 24 मार्च, 2024
सोमवार 25 मार्च 2004
मंगलवार 28 मार्च, 2024
बुधवार, 27 मार्च, 2024
गुरुवार 28 मार्च, 2024
शुक्रवार, 29 मार्च, 2024
शनिवार, 30 मार्च, 2024
नोट:-
अनाराल
अन्तराल ऑटोमोटिव (101)/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102) / स्वास्थ्य देखभाल (103)/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएँ (IT & ITes) (104), फुटकर बिकी (105) / ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी (106)/ निजी सुरक्षा (107)/परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा (108) / इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्बवेयर (109) / कृषि (110)/प्लम्बर (111)/टेलीकॉम (112). / बैंकिंग फाईनेशियल सर्विस एण्ड इन्क्योरस (113) / कन्स्ट्रक्शन
(114) / फूड प्रोसेसिंग (115) संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र) (96/1)
गणित (09)
रविवार व होलिका दहन अवकाश
धूलण्डी अवकाश अन्तराज
अन्तराल गुड फ्राइडे अवकाश
तृतीय भाषा संस्कृत (71) उर्दू (72) गुजराती (73)/ सिन्धी (74)/ पंजाबी (75), संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्र) (95/2)
1. COVID महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार के निर्देशों की पालना कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उपर्युक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जाएगी।
2. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें। 3. दृष्टिहीन, सूर्यमुखी (Albino) तथा मायोपिया (Myopia) सेरीब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) पोलियो (Polio) लकवा /जन्मजात
दिव्यांगता यथा LV & TB, HI, SI, MR, CP, ASD, MD, SLD (ऑटिज्न, मंदबुद्धि, लर्निग डिस्ऑर्डर, प्रमस्तिष्कीय, पक्षघात,
बहुदिव्यांगता, थैलिसिमिया, हिमोफिलिया) आदि RPWD Act 2016 में अंकित श्रेणियों के दिव्यांग परीक्षार्थीयो को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर नियमानुसार न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता पर प्रश्न प्रत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता पर श्रुतलेखक भी देय होगा। 4. अधिगम अक्षम परीक्षार्थियों के लिये Mild Cases में एक घंटा अतिरिक्त समय तथा Moderate एवं Severe Cases में श्रुतलेखक भी देय होगा।
5. परीक्षा भवन में बोर्ड द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/वीक्षक/उड़नदस्ते के सदस्यों / निरीक्षकों आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी प्रकार की आपति/मनाही / अन्य उत्पात को दुराचरण माना जायेगा।
6. प्रश्न-पत्रों को कार्यक्रमानुसार ही देने के लिए बोर्ड बाध्य नहीं है। 7. परीक्षार्थी अपना नामांक उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अलावा कही नहीं लिखें।
8. परीक्षा कक्ष में केलक्यूलेटर, मोबाइल फोन, पेजर डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाना निषेध है।
9. प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।
10. प्रश्न-पत्र हल करने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका के अन्तिम लिखित पृष्ठ पर "समाप्त" शब्द लिखकर शेष रिक्त पृष्ठों को तिरछी लाईन से काटें।