भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड रानीपुर, हरिद्वार- 249403 (उत्तराखण्ड)
Notification link given below👇👇
(मानव संसाधन विभाग )
मा.सं./ भर्ती /ट्रेड अप्रेंटिस/ 2022/107
दिनांक: 11.06.2022
वर्ष 2022-23 हेतु ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए अधिसूचना
वी.एच.ई.एल. हरिद्वार में निम्नलिखित व्यवसायों (Trades) में आई.टी.आई. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ट्रेड अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। वे अभ्यर्थी जो आई.टी.आई. करने के पश्चात पहले ही अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं या जिनके पास एक वर्ष या इससे अधिक नौकरी का अनुभव है या किसी पाठ्यक्रम हेतु कोई नियमित कोर्स कर रहे हैं, आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। रिक्तियों का विवरण तथा अन्य अर्हताएँ निम्रानुसार हैं :
न्यूनतम योग्यता
हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं एन.सी.बी. टी. द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से वर्ष 2019 2020 2021 या 2022 में आई.टी.आई. नियमित अभ्यर्थी के रूप में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन तथा इलेक्ट्रॉनिक्स (मैके.) ट्रेड में एस.सी.बी.टी. द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से वर्ष 2019 2020 2021 या 2022 में आई.टी.आई. नियमित अभ्यर्थी के रूप में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
नोट: रिक्तियों की संख्या अनुमानित है तथा अंतिम आकलन के आधार पर इनमें परिवर्तन सम्भव है।
आयु सीमा (01.06.2022 के अनुसार):
सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष, अन्य पिछडा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 30 वर्ष तथा अनु. जाति / जनजाति के लिए 32 वर्ष है। दिव्यांग अभ्यर्थियों (न्यूनतम 40% शारीरिक अक्षमता के साथ) को उनके सम्बंधित वर्ग में 10 वर्षों की अतिरिक्त छूट का प्रावधान है।
वृतिका (Stipend): सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि में अप्रेंटिसशिप दिशा-निर्देशों के अनुसार मासिक वृतिका (stipend) देय होगा।
स्वास्थ्य आवेदक का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण से पूर्व दिए गए प्रारूप पर सक्षम चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाणित चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थियों की प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति अप्रेंटिस एक्ट 1961 व समय-समय पर हुए संशोधन द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य मानकों पर खरा उतरने पर निर्भर करती है।
आरक्षण:
1. अनु. जाति / जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंटिस एक्ट के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य के लिए निर्धारित प्रतिशत के अनुसार होगा। अन्य पिछडा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस (EWS) एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण नियमानुसार दिया जाएगा।
2. अन्य पिछडा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) के अभ्यर्थियों का दिनांक 01.04.2020 से पुराना जाति प्रमाण पत्र ( OBC Certificate)या जिस जाति प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी है, मान्य नहीं होगा।
3. ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 01.04.2021 या इसके पश्चात बनाया गया ईडब्ल्यूएस (EWS) प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
जाएगा।
4. बी. एच. ई. एल. हरिद्वार के कर्मचारियों (कार्यरत/सेवानिवृत/मृतक) के आश्रितों के लिए आरक्षण कंपनी के नियमानुसार किया 5. चयन प्रक्रिया के तहत उत्तराखण्ड राज्य के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दिया जाएगा जिसके लिए उत्तराखण्ड का मूल निवास
प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यदि किसी ट्रेड में योग्य अभ्यर्थियों की संख्या
रिक्तियों की संख्या से कम या बराबर होती है तो सभी योग्य अभ्यर्थियों को सीधे तौर पर नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक समान होने की दशा में आईटीआई में अधिक प्रतिशत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को पहली वरीयता और उसके बाद उम्र में वरिष्ठ अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन करने की प्रक्रिया:
चरण - 1: आवेदन के लिए पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीकरण करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण करते समय सभी विवरण सावधानीपूर्वक भरें। अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण करने के उपरान्त अप्रेंटिसशिप प्रोफाइल (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) द्वारा 'Apprenticeship Opportunities में जाकर निर्धारित बिन्दुओं को भरते हुए 'BHEL HEAVY ELECTRICALS Ltd (HEEP & CFFP)' संस्थान search कर अपने ट्रेड में उपलब्ध सीटों हेतु apply करें।
महत्वपूर्ण निर्देशः अप्रेंटिसशिप पोर्टल (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीकरण के दौरान निर्धारित दस्तावेजों का विवरण भरते हुए आवश्यकतानुसार इसे अपलोड करना अनिवार्य है। साथ ही पंजीकरण करते समय आधार संख्या सही होना चाहिए। इस आधार कार्ड में उनका नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि इत्यादि विवरण पूर्णतया सही हो (नाम में spelling mistake नहीं होना चाहिए) तथा पोर्टल द्वारा Aadhar Verification के स्थान पर यह अवश्य लिखा हो कि "Your Aadhaar is verified Successfully " किसी प्रकार की त्रुटि की दशा में अपने आधार कार्ड या प्रोफाइल सम्बंधी त्रुटि को ठीक करा लें। अप्रेंटिसशिप प्रोफाइल में किसी प्रकार की त्रुटि होने की दशा में, जिससे आपकी ऑनलाइन ज्वाइनिंग प्रभावित होगी, आपका आवेदन अयोग्य माना जाएगा। अप्रेंटिसशिप पोर्टल द्वारा पंजीकरण या अन्य सम्बंधित जानकारी हेतु सम्बंधित पोर्टल पर दिए गए सम्पर्क सूत्र से ही सम्पर्क करें।
चरण 2:
अप्रेंटिसशिप पोर्टल (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीकरण करने के बाद अभ्यर्थियों को बी.एच.ई.एल. हरिद्वार कैरियर वेबसाइट https://hwr.bhel.com/recruitment के अंतर्गत "Engagement of Trade Apprenticeship for 2022, BHEL Haridwar लिंक में उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र (Apply Online) भरना अनिवार्य है।
(क) अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपना पूर्ण विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, जाति, हाईस्कूल एवं आई.टी.आई. अंक इत्यादि बिल्कुल नहीं भरें। यदि कोई अभ्यर्थी भरने में कोई गलती करते हैं तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की ही होगी।
(ख) ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र पार्ट 2 में अपना 30 kb तक का .jpg या .jpeg प्रारूप में नवीनतम पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो अपलोड करना होगा। इसके अलावा सामान्य निर्देश में बिन्दु संख्या 4 पर उल्लेखित दस्तावेज भी 500 kb तक का pdf प्रारूप में अपलोड करना अनिवार्य होगा। (ग) बी.एच.ई.एल. हरिद्वार कैरियर वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन पत्र को पूर्णतया भरने के उपरान्त प्राप्त पावती पत्र
(Acknowledgement Slip) का प्रिंट आउट ले तथा सामान्य निर्देश में बिन्दु संख्या 5 पर उल्लेखित अन्य दस्तावेजों के
साथ लिफाफे में डालकर एवं उसके ऊपर 'ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षण 2022 हेतु आवेदन पत्र लिख कर दिनांक 28.06.2022
तक निम्नलिखित पते पर डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से (स्वयं) जमा करना होगा। कार्यपालक (मा.सं.)
संख्या 29, मानव संसाधन भर्ती अनुभाग मुख्य प्रशासनिक भवन, बी.एच.ई.एल., हीप रानीपुर, हरिद्वार (उत्तराखण्ड)249403
(घ) इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आवेदन को भरने, जमा करने तथा चयन से सम्बंधित सभी दिशानिर्देशों के लिए दिये गये निर्देशानुसार कार्य करें।
(ड) वेबसाइट https://hwr.bhel.com/recruitment पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र को पूर्णतया भरे बिना, फोटो या उपरोक्त दर्शाये गये दस्तावेजों को अपलोड किए बिना या पावती पत्र (Acknowledgement Slip) आवश्यक दस्तावेजों
के साथ नहीं जमा करने पर आवेदन अस्वीकार्य होंगे। इस सम्बंध में बिना भरे अथवा अधूरे आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। नोट: बी.एच.ई.एल. हरिद्वार के कर्मचारियों (कार्यरत/सेवानिवृत/मृतक) के आश्रितों के लिए पावती पत्र (Acknowledgement
Slip) एवं सामान्य निर्देश में उल्लेखित दस्तावेजों के साथ "Form for Employee Ward भी जमा करना होगा जो वेबसाइट
पर उपलब्ध है।
सामान्य निर्देश: 1. प्रशिक्षण अवधि भारत का राजपत्र (The Gazette of India), दिनांक 2 मार्च 2017 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एक वर्ष
होगी।
2. अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि वे उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु निर्धारित अनिवार्य योग्यता धारण करते हैं। यदि चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में या चयन के उपरान्त यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी अर्हताओं को पूर्ण नहीं करता है एवं आवेदक द्वारा प्रस्तुत किए गए तथ्य एवं संलग्र दस्तावेज सत्य एवं सही नहीं हैं तो आवेदक की उम्मीदवारी/नियुक्ति किसी भी समय बिना किसी कारण बताए निरस्त की जा सकती है।
3. अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन के पार्ट 2 में अपलोड करना होगा अन्यथा उनका आवेदन निरस्त माना जाएगा: (क) हाईस्कूल अंकपत्र,
(ख) आई.टी.आई. कंसोलिडेटेड अंकपत्र (कंसोलिडेटेड नहीं होने की दशा में सभी सेमेस्टर के अंकपत्र),
(ग) आधार कार्ड,
(घ) जाति प्रमाण पत्र / ईडब्ल्यूएम (EWS) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो), (छ) दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)।
(च) उत्तराखण्ड के निवासी सम्बंधित मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) (बी.एच.ई.एल. हरिद्वार के
कर्मचारियों (कार्यरत/सेवानिवृत/मृतक के आश्रितों के लिए अनिवार्य नहीं है। 4. ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात सभी अभ्यर्थियों को अपने निम्न दस्तावेजों की स्वप्रमाणित (self-attested) छायाप्रति
पावती पत्र के साथ संलग्र करके दिनांक 28.06.2022 तक डाक द्वारा / व्यक्तिगत रूप से जमा करना अनिवार्य होगा : (क) अप्रेंटिसशिप पोर्टल (https://apprenticeshipindia.org) पंजीकरण संख्या सम्बंधी साक्ष्य ।
(ख) उत्तराखण्ड के निवासी सम्बंधित मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) (बी.एच.ई.एल. हरिद्वार के
कर्मचारियों (कार्यरत / सेवानिवृत/मृतक) के आश्रितों के लिए अनिवार्य नहीं है]
(ग) पूर्णतया भरा हुबा Form for Employee Ward [केवल बी. एच.ई.एल. हरिद्वार के कर्मचारियों (कार्यरत / सेवानिवृत /मृतम) के आश्रितों के लिए लागू ] 5. वे अभ्यर्थी जिन्होंने आई. टी. आई. व्यक्तिगत अभ्यर्थी के रूप में (as a private candidate) किया है, वे उपरोक्त प्रशिक्षण
हेतु आवेदन करने के पात्र नहीं है। 6. वर्ष 2019 या 2019 के बाद आई.टी.आई. उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनको बोर्ड द्वारा अंकपत्र प्राप्त हो गया है, ही आवेदन करने के
पात्र होंगे। नोट: बी.एच.ई.एल. हरिद्वार के कर्मचारियों (कार्यरत / सेवानिवृत/मृतक के आश्रितों (पति/पत्नी/पुत्र/पुत्रियों) के लिए आई.टी.आई. उत्तीर्ण वर्ष में 3 वर्ष तक अतिरिक्त छूट का प्रावधान है, बशर्ते आर.डी.एस.डी.ई. द्वारा उनका ऑनलाइन कॉन्ट्रेक्ट अनुमोदित हो सके, परन्तु अप्रेंटिसशिप पोर्टल (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।
7. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि चयन प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी के लिए बी.एच.ई.एल. हरिद्वार कैरियर वेबसाइट https://hwr.bhel.com/recruitment नियमित देखते रहें।
8. आमंत्रित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा / ज्वाइनिंग के समय रिपोर्ट करने पर किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता / महंगाई भत्ता "देय नहीं होगा।
9. चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि में अपने रहने व खाने की व्यवस्था स्वयं करना होगा।
10. चयनित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का पत्राचार नहीं किया जाएगा।
11. बी.एच.ई.एल. हरिद्वार में प्रशिक्षण के उपरान्त अभ्यर्थियों का इस प्रशिक्षण को आधार मानकर बी.एच.ई.एल. में किसी •प्रकार के रोजगार की दावेदारी का कोई अधिकार नहीं होगा।
12. इस प्रक्रिया से सम्बंधित कोई भी शुद्धि / परिवर्तन / अपडेट केवल बी. एच.ई.एल. हरिद्वार कैरियर वेबसाइट https://hwr.bhel.com/recruitment पर उपलब्ध होगा। अलग से कोई सूचना किसी भी समाचार पत्र या किसी अन्य
माध्यम से नहीं दी जाएगी। 13. प्रबंधन के पास बिना कोई कारण बताए चयन प्रक्रिया के संशोधन / पुनर्निर्धारण / निरस्त / निलंबन करने का अधिकार
है। प्रबंधन का निर्णय अंतिम होगा और इस सम्बंध में किसी भी अपील पर विचार नहीं किया जाएगा। 14. इस परिपत्र के फलस्वरूप अथवा परिपत्र के संदर्भ में आवेदन के फलस्वरूप उत्पन्न किसी दावे या विवाद के लिए प्रार्थना
पत्र देने की प्रक्रिया केवल हरिद्वार में शुरू की जा सकती है तथा न्यायालय / ट्रिब्युनल/ फोरम हरिद्वार के पास इस सम्बंध में कारण / विवाद की जाँच करने का एकल तथा विशेष न्यायाधिकार होगा। 15. आवेदन से सम्बंधित किसी भी पूछताछ के लिए दूरभाष संख्या 01334-28-5835 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उप महाप्रबंधक (मा.सं.- भर्ती व एमपीपी)
प्रतिनिपिः
1. कार्यपालक निदेशक (हीप व सीएफएफपी) के स्टाफ अधिकारी कार्यपालक निदेशक के सादर सूचनार्थं । 3. महाप्रबंधक (मा.सं. एवं न.प्र., संचार एवं जनसम्पर्क) ] 2. महाप्रबंधक (मा.सं. एवं न.प्र., चिकित्सा, संचार एवं जनसम्पर्क) सादर सूचनार्थ |

